जगदलपुर। दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कटघरे में खड़ा करने की जमकर कोशिश की. उन्होंने कहा कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान जैसे देश, जहां कानून को ताक पर रखा जाता है, वहां भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटना पड़ गया, लेकिन देश में पनामा पेपर लीक मामले में बीजेपी के मुख्यमंत्री के परिजन पर कार्रवाई नहीं होती. मोदी को अपने पार्टी के लोगों का भ्रष्टाचार नहीं दिखता. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भ्रष्टाचार सामने आने के बाद भी मोदी खामोश हैं, उन्हें उनका भ्रष्टाचार नजर नहीं आता, क्योंकि वह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं.
राहुल गांधी ने बस्तर के मारकेल में आज एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आउटसोर्सिंग, दलित-आदिवासी, जीएसटी, नोटबंदी, भूमि अधिग्रहण जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बातें रखी. राहुल गांधी के भाषण के प्रमुख अंश-
भूमि अधिग्रहण और टाटा स्टील प्लांट पर राहुल-
-हजारों लोगों को यह बताया गया था कि बस्तर में स्टील प्लांट खुलेगा तो रोजगार दिया जाएगा, लिहाजा लोगों ने अपनी जमीनें प्लांट के लिए दी. पता चला कि टाटा कोई प्लांट नहीं लगाने वाला, बावजूद इसके आज तक अधिग्रहित की गई प्रभावितों को वापस नहीं लौटाई गई. यूपी में जब मायावती की सरकार थी, किसान अपनी जमीन के लिए लडा़ई लड़ रहे थे. प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुलिस ने गोली मार दी. कांग्रेस ने देश में हजारों-लाखों किसानों को सुना, जिनकी जमीनें छिनी जाती है. यूपीए सरकार ने किसान की जमीन, आदिवासियों की जमीन की रक्षा करने वाला कानून पास किया. कानून में यह प्रावधान रखा कि यदि कोई भी सरकार, उद्योगपति जमीन अधिग्रहित करना चाहती है, तो जमीन अधिग्रहण तभी मुमकिन होगा, जब पंचायत इसकी अनुमति दे. पंचायत ने मना कर दिया, तो देश की कोई ताकत जमीन नहीं ले सकती. लेकिन मोदी सरकार आने के बाद बड़े उद्योगपतियों के दबाव में मोदी ने कानून बदलने की कई बार कोशिश की, जिसका कांग्रेस के सांसदों ने जमकर विरोध किया. यहां पब्लिक सेक्टर का स्टील प्लांट लगता है, तो लोगों को राोजगार मिलता है. नौकरी लगती है, स्कूल खुलतें है, लोगों का फायदा होता है. पहली बार सुना कि पब्लिक सेक्टर का स्टील प्लांट तैयार भी नहीं हुआ और उसे प्राइवेटाइज कर दिया गया. हर प्रदेश में मोदी यह कर रहे हैं.
आउटसोर्सिंग पर राहुल गांधी के बोल
– छत्तीसगढ़ में नया शब्द चल रहा है “आउटसोर्सिंग” आरएसएस के लोग कहते हैं, आरक्षण बंद करना है, आउटसोर्सिंग का मतलब आरक्षण को पीछे दरवाजे से बंद करना है. छत्तीसगढ़ में हालात ऐसे हो गए हैं कि यदि यहां रोजगार किसी को मिलेगा, तो यहां के लोगों को नहीं मिलेगा. क्या कमी है आप लोगों में ? क्या सिर्फ महाराष्ट्र के लोग ही छत्तीसगढ़ में आकर काम कर सकते हैं. वह भी आरएसएस से जुड़े हुए लोग. जो हक आपका है, उसे सरकार आपसे छिन रही है. छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार चाहिए, तो यहां नहीं दिया जाएगा. उन्हें बड़े-बड़े शहरों में जाना होगा. अमीरों के घर के भीतर नौकर का काम करना होगा, यह भविष्य प्रदेश में बीजेपी सरकार दिखा रही है. छत्तीसगढ़ को आरएसएस का ऐसा निवाश नहीं चाहिए. विकास हो तो सबका हो. छत्तीसगढ़ के हर युवा को रोजगार मिले. चाहे वह किसान हो, ओबीसी हो, आदिवासी हो या फिर दलित हो. छत्तीसगढ़ में जहां भी देखों, सरकार कुछ ना कुछ छिन रही है. छत्तीसगढ़ में जमीन हो, जल हो अंबर हो जो भी है आपका है वह आपसे छिना जा रहा है.
मोदी मजदूरों का मजाक उड़ाते हैं – राहुल
– जंगल में कुछ उगता है, तो उसके लिए सही दाम दिया जाए, इसे लेकर यूपीए सरकार ने मिनिस्ट्री बनाई, उसको नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दिया. हर मजदूर को गारंटी दी रोजगार का. मोदी खड़े होते हैं, पार्लियामेंट में हंसते हुए कहते हैं, कांग्रेस ने देश के मजदूरों से गड्डे खुदवाए. मोदी जी देश का मजदूर देश को बनाने का काम करता है, देश का मजदूर इज्जत से काम करता है, और आप उनका मजाक तभी उड़ा सकते हो.
नोटबंदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी
– पता नहीं मोदी ने क्या सपना देख लिया. नोटबंदी कर दिया. किसान बीज खरीदता है, कैश में खरीदता है, छोटे व्यापारी कैश में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने 8 सितंबर को कहा कि आपके जेब में पैसा है, उसे मै रद्द करना चाहता हूं. क्यों किया ऐसा ? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, काला धन वापस लाना है, तो यह पैसा स्वीटजरलैंड में या फिर देश में रियल इस्टेट कारोबार में, लेकिन उन दिशा में कुछ नहीं किया. बैंक के सामने गरीब लोग खड़े रहे, लेकिन पीछे दरवाजे से अमीर लोग अपना काला धन बदलवाने जा रहे थे. किसान मर गए, मजदूर मर गए.
मोदी लोगों को लड़वाते हैं और खामोश हो जाते हैं
– मोदी जहां भी जाते हैं, एक हिन्दुस्तानी को दूसरे हिन्दुस्तानी से लड़ाते हैं. जम्मू काश्मीर में आग लगा दी, हरियाणा में आग लगा दी. छत्तीसगढ़में जो होता है, वह बोलने की जरूरत नहीं है. बलात्कार होता है, महिलााओं को मारा जाता है, मोदी एक शब्द भी नहीं कहते.
कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतकर आएगी- राहुल
– चाहे वह छोटा व्यापारी हो, किसान हो, मजदूर हो, आदिवासी हो, ओबीसी हो आप सब की लड़ाई हमारी लड़ाई है, कांग्रेस आप के साथ खड़ी है. सरकार आएगी तो बस्तर और छत्तीसगढ़ को बदलने का काम करेंगे, आप बताइए कि बीजेपी ने बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम किया ? बस्तर में किसी को दिल का दौरा पड़ता है, कैंसर होता है, तो विशाखापट्ट्नम में इलाज कराया जाता है. ? आरएसएस के लोगों की यहां सरकार चलती है. कांग्रेस की सरकार आएगी, तो विशाखापट्टनम के लोगों को यहां इळाज के लिए आना पड़ेगा. ऐसा अस्पताल बस्तर में डालेंगे कि वहां के लोग कहेंगे चलो इलाज कराने बस्तर चले. ऐसा ही हाल शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे. अगर बस्तर कमजोर है, तो सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान कमजोर है. ये सच्चाई है. अब हम बस्तर को कभी कमजोर होने नहीं देंगे. जहां भी लोग आप पर अत्याचार कर रहे हैं, चाहे वह स्टील प्लांट का मामला हो, या वनोपज के अधिकार की लड़ाई हो कांग्रेस आपके लिए लड़ाई लड़ेगी. कल और आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग हुई. कांग्रेस की जब सरकार बनेगी, तो जनता का आदर होगा, कमजोर लोगों का आदर होगा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी आदर होगा. आप सब जाइए कांग्रेस पार्टी की लडा़ई लड़े. आप मुझे जहां भी बुलाएंगे मैं आने के लिए तैयार हूूं आप सबके साथ खड़ा हूं…