रायपुर. दूसरे चरण के मतदान के लिए अकलतरा विधानसभा से जनता कांग्रेस की प्रत्याशी ऋचा जोगी मतदान करने के लिए नहीं पहुंची. ऋचा अपने विधानसभा में ही सक्रिय रही. जबकि मरवाही विधानसभा क्षेत्र से वो मतदाता है और उसी विधानसभा से अजीत जोगी जनता कांग्रेस के उम्मीदवार है. इसके बावजूद भी ऋचा मतदान करने नहीं पहुंची.
लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में ऋचा जोगी ने कहा कि मैं अकलतरा विधानसभा से प्रत्याशी हूं और यहां प्रत्याशी के तौर पर काम कर रही थी जिस वजह से वो मतदान करने नहीं पहुंच सकी और अकलतरा में भूमिका एक प्रत्याशी के तौर निभा रही थी.
बता दें कि दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए 19 जिलों के 72 विधासनभा सीटों पर आज सुबह से ही मतदान हुआ. जोकि शाम 5 बजे तक खत्म हो चुका है, जबकि कई जगहों पर अभी भी मतदान जारी है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता है. जिसमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष और 76 लाख 38 हजार 415 महिला मतदाता तथा 940 अन्य मतदाता शामिल है. दूसने चरण के मतदान के लिए 19 हजार 296 बूथ केन्द्र बनाए गए थे.