विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक मतदान खत्म हो चुका है, तो कई जगहों पर अभी भी मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि कुछ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है. दरअसल पार्टी विशेष के लिए काम करने की शिकायत के बाद पेण्ड्रा और गौरेला के थाना प्रभारी अमित पाटले और आरएस शौरी को पद से हटा कर लाइन अटैच कर दिया गया है. इन दोनों पर आरोप लगा है कि मतदान केंद्र के पास ड्यूटी के दौरान पार्टी विशेष के लिए प्रचार और चुनाव कार्य में लापरवाही बरती गई है.
जांजगीर बीजेपी सांसद कमला पाटले के पुत्र पेण्ड्रा थाना प्रभारी अमित पाटले पर पार्टी विशेष के लिए काम करने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी ने लाइन अटैच कर दिया गया है.
वहीं आरएस शौरी द्वारा एक युवक को 1 नम्बर में बटन दबाने को कहने की शिकायत सीधा राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू को की गई थी. जिसके बाद इनके निर्देश पर एसपी बिलासपुर आरिफ शेख द्वारा इन पर कार्रवाई की गई है.
हालांकि अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन दोनों पर किस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है, लेकिन इतनी ही जानकारी मिली है कि दोनों को चुनाव कार्य में लापरवाही और पार्टी विशेष के लिए कार्य करने पर लाइन अटैच कर दिया गया है.