कुमार इंदर, जबलपुर। ईद के मौके पर जबलपुर में बड़े ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई. शहर के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ ईद की नमाज अदा. लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए है. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
इस मौके पर प्रभारी मुक्ति ए आजम जिया उल हक ने सब लोगों को मिलकर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि ईद से अच्छा मौका नहीं है कि हम गरीब और असहाय लोगों की मदद करें.
जेल के अंदर अता की गई नमाज
ईद के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में भी बंद कैदियों को नमाज अता कराई गई. जेल में बंद कैदियों को नमाज अता कराने के लिए बाहर से काजी को बुलाया गया था. जिन्होंने पूरे एतराम के साथ जेल में बंद करीब 300 कैदियों को नमाज अता कराई. इस मौके पर जेल में बंद मुस्लिम भाइयों को यह कसम दिलाई गई कि वह आने वाले वक्त में ऐसा कोई भी गुनाह या काम न करें कि उन्हें अगली ईद जेल के अंदर बिताना पड़े। उपजेल अधीक्षक मदन कमलेश ने भी सभी मुस्लिम बंदियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि आने वाले वक्त में मुस्लिम कैदी ईद की नमाज भाईचारे के साथ अपने परिवार और समाज के साथ मनाए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक