राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एक भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे. इसके लिए आज से मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल चलें हम अभियान शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अभियान का शुभारंभ और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही आज से प्रदेश में स्कूलों को गोद लेने का अभियान भी शुरू होगा. प्रदेश के मंत्री, विधायकों के साथ अफसर एक-एक स्कूल गोद भी ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करेंगे

स्कूल चलें हम अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सुभाष स्कूल में होगा. सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में सीएम डाॅ मोहन यादव शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करेंगे. स्कूल से दूर रहने वाले परिवार के बच्चों का स्कूल दाखिला कराने पर अभिभावकों का सम्मान होगा. प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी भी शामिल होंगे. शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों को गोद लेने का अभियान भी शुरू कर रहा है. मंत्री, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अफसर एक-एक स्कूल गोद ले सकेंगे.

20 जून को खास तौर पर क्लास लगेगी

स्कूल गोद लेने वालों को कम से कम महीने में एक बार स्कूल अनिवार्य रूप से जाना होगा. ऐसे अधिकारियों को स्कूल में क्लास भी लोना होगी. अफसर स्कूलों में पहुंचकर अध्यापन के तरीकों के बारे में बताएंगे. जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी होगी कि ऐसे अफसरों की स्कूल वार डयूटी भी लगाई जाए. स्कूल चलो अभियान के तहत 19 जून को सभी स्कूलों में अभिभावकों के साथ स्कूली गतिविधियों पर चर्चा होगी तो 20 जून को खास तौर पर क्लास लगेगी, जिसमें पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को स्कूलों में बुलाकर उनका संबोधन कराया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m