अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी के बीच जमकर विवाद छिड़ गया। जिसमें जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चले। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है।
कोर्ट के आदेश के बावजूद बाउंड्री निर्माण कार्य को जबरदस्ती रोकने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे और देवरों ने सर्राफा व्यापारी चंद्र मोहन गोयल से जमकर विवाद किया। बहस बाजी से शुरू शुरू हुए इन विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सर्राफा व्यापारी और नपा अध्यक्ष के देवर को सिर में चोटे भी लगी। इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सर्राफा व्यापारी चंद्र मोहन गोयल ने बताया कि, उनके घर नपा अध्यक्ष के बेटे और देवर पहुंचे थे। छुट्टी वाले दिन कोर्ट के आदेश के बावजूद बाउंड्री निर्माण कार्य को जबरदस्ती रोकने के लिए नगर पालिका के अमले को भी निजी हित के लिए लेकर आए थे। जिसके बाद गुंडागर्दी दिखाते हुए अध्यक्ष के परिवार वालों ने लाठी ओर तलवार चलाना शुरू कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। वहीं कोतवाली थाने में भी फरियादी को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष सविता सेन के पति जमना सेन धमकाते हुए नजर आए। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक