लखनऊ. PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे. आज शाम 5 बजे PM मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 7 बजे पीएम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करेंगे. रात 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने और वाराणसी से तीसरी बार सांसद बने नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. जहां वो काशी की जनता का आभार प्रकट करेंगे. तो किसानों को 20 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे. पीएम के दौरे को लेकर काशी में खास तैयारी की गई है.
मशहूर शंख वादक करेंगे शंखनाद
पीएम मोदी के वाराणसी के गंगा घाट पहुंचने पर स्वागत में मशहूर शंख वादक राम जन्म योगी शंखनाद करेंगे. राम जन्म योगी को शंख बजाने में अद्भुत कला के माहिर हैं. वे कई घंटों तक शंख बजा सकते हैं. वैसे तो पीएम मोदी के आगमन पर कई बार इन्होंने शंखनाद किया है, लेकिन इस बार इन्हें खासतौर से प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया है.
CM योगी से बिना मुलाकात किए चले गए RSS प्रमुख मोहन भागवत, उठ रहे कई सवाल
सीएम योगी करेंगे स्वागत
पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम योगी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसी बीच सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा ”प्रिय सांसद मोदी जी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है.” अन्नदाता किसानों की समृद्धि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने आगे कहा, ”इसी शृंखला में प्रधानमंत्री जी आज देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी वाराणसी से ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र का वितरण और किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे. काशी की जनता अपने प्रिय सांसद मोदी जी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है. तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ‘अपनी काशी’ में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन.”
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार PM मोदी आ रहे हैं वाराणसी, सेवापुरी में 9वीं बार करेंगे जनसभा
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक