CM Dhami Nainital Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल प्रवास पर हैं. मंगलवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज सीएम पुष्कर धामी सुबह की सैर पर निकले. जहां उन्होंने लोगों से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया.

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार से नैनीताल के दौरे पर हैं. आज अपने दौरे के दूसरे दिन पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के बाजारों में जाकर स्थानीय व्यापारियों का हाल-चाल जाना. इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछी और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.

पर्यटकों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से मुलाकात की और उत्तराखंड की पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नैनीताल स्थित डीएसए खेल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लंबा समय बिताया. खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला.

सीएम धामी ने खेल गतिविधियों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैंने यहां विद्यार्थियों से बात की है. उनकी खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली है. यहां अनके प्रकार के खेल हो रहे हैं. हम लोग और क्या अच्छा कर सकते हैं उसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी हैं. हमारी कोशिश होगी की हम उसे करें.”

CM Dhami ने X पर किया पोस्ट

उन्होंने X पर लिखा, ”आज सरोवर नगरी नैनीताल में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों से मिलकर बातचीत की. इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का फीडबैक भी लिया. देवतुल्य जनता के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव प्रदेश के विकास हेतु समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है. इस दौरान बीडी पाण्डे चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की स्वच्छता एवं मरीजों के उपचार आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही ग्राउंड में अभ्यास कर रहे होनहार खिलाड़ियों के साथ विभिन्न खेलों का आनंद लिया और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.”

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार PM मोदी आ रहे हैं वाराणसी, सेवापुरी में 9वीं बार करेंगे जनसभा

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m