रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, कई जगहों से मन मोह लेने वाली तस्वीर भी निकलकर सामने आई. कई जगहों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा. हालांकि अब तो चुनाव पूरा हो गया, लेकिन मतदान के बाद प्रत्याशी हों या फिर मतदाता, सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. सभी चाहते है कि जितनी जल्दी हो सके नतीजे आ जाएं. लोगों के मन में सवाल भी है कि विधायक कौन होगा? सरकार किसकी बनेगी? लोगों का इंतजार हर चुनाव में बढ़ता ही रहा है. लेकिन इन सवालों का जवाब अब 11 दिसंबर को मिलेगा.

पिछले तीन चुनाव में इतने दिनों का रहा अंतर

  • 2003 विधानसभा चुनाव में मतदान के महज 2 दिन के अंदर नतीजे आ गए थे.
  • 2008 विधानसभा चुनाव में 16 दिन के अंदर परिणाम आ गया था.
  • 2013 विधानसभा चुनाव में 17 दिन बाद परिणाम आया था.
  • 2018 विधानसभा चुनाव में नतीजों के लिए पूरे 20 दिन इंतजार करना होगा.
  • 11 दिसंबर को दोपहर बाद नतीजे आएंगे.

पूरे 20 दिन करना होगा इंतजार

दूसरे चरण के लिए 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य बंद हो गया. स्ट्रांग रूम में ईवीएम और बैलेट यूनिट बंद रख दी गई है. मंगलवार को हुए वोटिंग में करीब 76 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात का है कि कौन जीत रहा है? जिसका चुनाव परिणाम के लिए लोगों को पूरे 20 दिन इंतजार करना होगा यानि 11 दिसंबर को नजीचे आएंगे.

18 सीटों के लिए 28 दिन का इंतजार

वहीं प्रथम चरण के 18 सीटों के लिए भी लोगों को 28 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. ये सीटे धुर नक्सल इलाकों के है. 18 सीटों पर इस बार 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसका चुनाव परिणाम भी 11 दिसंबर को ही आएगा. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

पिछले तीन चुनावों में ऐसे रहे नतीजे

2003

2008 2013
भाजपा- 50 भाजपा- 50 भाजपा- 49
कांग्रेस- 37 कांग्रेस- 38 कांग्रेस- 39
बसपा- 02 बसपा- 02 बसपा- 01
एनसीपी- 01 अन्य- 00 निर्दलीय- 01