कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन रोकने कांग्रेस विधायकों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्वालियर जिले से आने वाले तीन कांग्रेस विधायकों ने ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान से मुलाकात कर अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है।

दरअसल ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्वालियर पूर्व विधायक सतीश सिकरवार और डबरा विधायक सुरेश राज कलेक्ट्रेट पहुंचे और बंद कमरे में आधा घंटे तक चर्चा की। विधायक गुर्जर का आरोप है कि बीजेपी नेताओं के संरक्षण में अवैध उत्खनन चल रहा है। इससे शासन को राजस्व की हानि होने के साथ ही लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगी हुई है। कई बार ऐसे हादसे सामने आए हैं जहां अवैध उत्खनन और परिवहन के दौरान लोगों की जान चली गयी। यदि जिला प्रशासन इस मामले में सख्त एक्शन नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने मजबूर होगी।

कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि जो लीज एरिया नहीं है वहां से माइनिंग इनलीगल होती है। दूसरा सबसे मुख्य विषय है वह इंस्ट्रीम माइनिंग वह पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जिसे हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देते हैं। डबरा, भितरवार और ग्वालियर ग्रामीण से कुछ पॉइंट्स मिलते रहते हैं। हमारी टीम लगातार कार्रवाई करती है और आगे भी कार्रवाई करेगी। बहरहाल देखना होगा कि विधायकों की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन पर किस तरह का सख्त एक्शन लेता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m