वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका वाराणसी में स्वागत किया. यहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. पीएम 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा वाराणसी में प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किया. वाराणसी में हो रहे इन तमाम कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई राज्य मंत्री भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – UP के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, दोबारा गृह मंत्री बनने पर दी बधाई
इसके साथ ही पूरे देश से इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र, 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक