हेमंत शर्मा, इंदौर। आज भी समाज में दहेज के नाम पर युवतियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसा ही मामला आज इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान देखने को मिला। इंदौर के रहने वाली शेफाली पटेल की शादी उज्जैन में करीब 1 साल पहले हुई थी। पीड़ित महिला शेफाली का पति कार्तिक पटेल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।  शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए लगातार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता ने अपने पति, ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसे ससुराल के लोगों द्वारा लगातार दहेज लाने की मांग की जा रही है। उसके पति द्वारा भी उसे परेशान किया जाता है। 

सस्ता आईफोन पड़ा महंगा: साइबर क्राइम ब्रांच ने 5 ठगों को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर ऐसे देते थे झांसा

इस संबंध में जब महिला ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो वहां पर भी पुलिस विभाग के लोगों ने कहा कि मामला उज्जैन का है। आप इसकी शिकायत उज्जैन में दर्ज कराए इंदौर में नहीं। महिला थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया है। 

MP में फिर तीन तलाकः पति ने बीच सड़क दे दिया तलाक, SP ऑफिस पहुंच पीड़िता ने दी आत्महत्या की चेतावनी

वहीं इस इस पूरे मामले अपर कलेक्टर सपना लोवशी ने कहा कि महिला ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया है। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दहेज़ प्रताड़ना का यह कोई पहला मामला नहीं है। समाज में शेफाली पटेल की तरह ऐसी कई महिलाएं है, जो इसका दंश झेल रही है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m