अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट से दो सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार और ऑटो की टक्कर से चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पहली घटना मोहकमगढ़ बाईपास मार्ग स्थित चिल्ला पुल के पास की है। जहां हनुमानधारा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चार वर्षीय मासूम शिब्बु कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन वे असफल रहे। बताया जा रहा है कि मासूम परिजनों के साथ मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद भैरम बाबा मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था। इस दौरान वह हादसे की शिकार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी घटना चित्रकूट-रजौला स्थित मुख्य मार्ग की है। जहां कार और ऑटो में टक्कर हो गई। जिससे कार और ऑटो सवार लोगों चीख पुकार मच गई। वहीं इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल, चित्रकूट थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
BIG BREAKING: भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और CISF ने की सर्चिंग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक