लोकेश प्रधान, बरमकेला. मंगलवार को पूरे प्रदेश समेत रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इस बार सारंगढ़ विधानसभा में चुनाव के दिन किसी तरह की कोई छुटपुट घटनाएं भी सामने नहीं आई, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाज सेवी सुनील रामदास को सारंगढ़ विधानसभा सीट का चुनाव प्रभारी बनाया था. सुनील सरल व्यवहार और सहज व्यक्ति के धनी है तथा उनका बचपन सारंगढ़ में बीता है, जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें सारंगढ़ विस का प्रभारी बनाया था, जिनके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा के प्रत्याशी केराबाई मनहर ने चुनाव लड़ा.
सुनील रामदास पिछले महीने भर से पूरे विधानसभा का दौरा करते रहे. जहां भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खाई नज़र आई. उसे पहले उन्होंने खाई को पाटने का काम किया और क्षेत्र में जोन प्रभारी बना कर सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चले. एक ओर जहां उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एका का पाठ पढ़ाया वहीं दूसरी ओर उन्होंने मतदाताओं से अच्छे व्यवहार करने और विरोधियों से भी शांति से निपटने के तौर तरीके बताए.
इसी का नतीजा है कि हर चुनाव में विवादास्पद घटनाओं के लिए जाने जानी वाले सारंगढ़ विधानसभा में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. सुनील रामदास ने इसके लिए मतदाताओं के साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के साथ चुनाव में ड्यूटी करने वालों को धन्यवाद दिया हैं. उन्होंने सारंगढ़ के साथ ही जिले की पांचों विधानसभा सीट जितने के साथ प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनने की बात कही है.