लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 37 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ी और दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कांग्रेस को यहां से 6 सीटें मिली हैं. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में सपा को 5 सीट और कांग्रेस को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी. इस लोकसभा चुनाव में सपा को भारी बढ़त मिलने से अखिलेश यादव का कद बढ़ गया है. अब यूपी के विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में दोनों पार्टी जुटी हुई है. वहीं सपा ने उपचुनाव से पहले कांग्रेस के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है.
इस साल महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा दावेदारी कर रही है. कांग्रेस अगर सपा को इन राज्यों में सीट देगी तो यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. इसको लेकर सपा रणनीति तैयार कर रही है. सपा कांग्रेस से महाराष्ट्र और हरियाणा में सीट की मांग कर रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी चुनाव जीतती रही है. इसलिए सपा महाराष्ट्र में दावा कर रही है. वहीं हरियाणा की कई सीटों पर मुस्लिम और यादव समीकरण प्रभावित करेगा. यहां से भी सपा सीटों की मांग कर रही है.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटाें पर होगा उपचुनाव
अब यूपी में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-सपा का गठबंधन महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव पर निर्भर करेगा. अगर कांग्रेस इन दो राज्यों में सपा को सीट देने के लिए तैयार हुई, तभी सपा यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के किसी दावे पर विचार करेगी. यूपी में शीघ्र ही विधानसभा की 10 रिक्त सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट सीसामऊ (कानपुर) से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है, जबकि नौ विधानसभा सदस्य अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं. सपा के चार विधायकों अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद, लालजी वर्मा और जियाउर रहमान बर्क की सीटें उनके लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद रिक्त हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें – गृहमंत्री और मेनका के बीच मुलाकात के बाद कयासों का दौर जारी
इस साल महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव
मझवा (मिर्जापुर) से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद और मीरापुर से रालोद के विधायक चंदन चौहान भी अब सांसद हो गए हैं. इस तरह से शीघ्र ही चुनाव आयोग इन 10 रिक्त सीटों पर चुनाव कराएगा. कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत सपा से विधानसभा उपचुनाव में भी साझेदारी चाह रही है. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को सीट न दिए जाने से दोनों दलों के बीच रिश्तों में काफी खटास आ गई थी. इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक