मध्य प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खरगोन जिले में यात्री बस और ट्रक में भिड़त हाे गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। पन्ना जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों ने जान गवा दी। उमरिया ने हाइवा अनियंत्रित होकर नदी जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। श्योपुर में यात्रियों से भरी बस हाईवे से उतरकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।
बस और ट्रक में भिड़ंत
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के कसरावद में यात्री बस और ट्रक में भिड़त हो गई, जिससे सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां 12 लोग की हालत गंभीर बनी हुई। सभी का इलाज जारी है। वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी।
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी-अमानगंज रोड की मंजपहरा घाटी पर ईंटों से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की वजह स्टेयरिंग और बेरिंग फैल होने बताया जा रहा है।
नदी में गिरी रेत से भरा हाइवा
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के मानपुर-बिजौरी शहडोल सड़क मार्ग में जोहिला पुल के पास मोड़ में रेत लोड हाइवा अनियंत्रित होकर पलटकर नदी मे जा गिरा। स दुर्घटना में हाइवा चालक काशी चौधरी निवासी बरही की मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं खलासी बसंत पाल बुरी तरह घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस की मदद से तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया। हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर ट्रीट के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
यात्रियों से भरी बस पलटी
आरिरफ कुरैशी, श्योपुर। जयपुर से श्योपुर शहर के लिए लौट रही यात्रियों से भरी बस एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर पाली पुल के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर साइड में पलट गई। जिससे यात्रियाें चीख पुकार मच गई। इस घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 9 अन्य यात्री मामूली चोट आई है। जिन्हें सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बुधवार को अल सुबह करीब 4 बजे जयदुर्गे निजी कंपनी की यात्री बस जयपुर से श्योपुर लौट रही थी, तभी पाली पुल से ठीक पहले बस असंतुलित हो गई और हाईवे से उतरकर साइड में जाकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए यात्री को सवाई माधोपुर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक