नीरज चोपड़ा के बारे में 5 अनसुनी बातें, क्यों कहलाते थे सरपंच?
भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में गोल्ड जीतकर पेरिस ओलंपिक से पहले शानदार वापसी की है.
जेवलिन थ्रोअर इस स्टार ने 85.97 मीटर भाला फेंक सोना जीता.
2024 में उनका यह दूसरा गोल्ड है. आइये जानते है उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...
नीरज को देसी चूरमा और खीर बेहद पसंद है. वो पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले हैं.
नीरज चोपड़ा 2024 ओलंपिक के बाद वह अपनी पसंद से भी शादी कर सकते हैं.
नीरज चोपड़ा बचपन में काफी मोटे थे. उन्हें फिट होने के लिए परिवार ने एथलेटिक्स ट्रेनिंग में भेज दिया था.
नीरज चोपड़ा को
महंगी गाड़ियों का शौक है उनके पास
मस्टैंग, महिंद्रा XUV700, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर हैं.
जब वह छोटे थे और कुर्ता-पयजामा पहनकर घर से बाहर निकलते तो लोग उन्हें सरपंच कहने लगते थे.
Nalanda University History: विदेशी छात्रों के लिए 137 स्कॉलरशिप, बेहद खास है यूनिवर्सिटी का नया कैंपस
Learn more