कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रदर्शन देखने मिला है। नवीन जिला एंव सत्र न्यायालय भवन पर हजारों की संख्या में वकीलों ने टैंट लगा कर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक का आरोप है कि वकीलों के लिए नवीन भवन में पर्याप्त जगह और व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि आज से ही नवीन भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया हैद्ध

बार एसोसिएशन अध्यक्ष का कहना है कि वकीलों द्वारा बार के जरिए 2 महीने बाद पूरी व्यवस्था के साथ कामकाज शुरू करने की मांग की गई थी। फिर भी पक्षकार और वकीलों की असुविधा को देखते हुए नवीन भवन में जिला कोर्ट को आज से शुरू कर दिया गया। ऐसे में जल्द सभी व्यवस्था नहीं की गई तो वकीलों के साथ बड़ा आंदोलन करने की स्तिथि बन सकती है।

बाजे-गाजे के साथ निकली बंदर की शव यात्रा, ग्रामीणों ने विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार, देखें VIDEO

‘मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण अनिवार्य हो’, मंत्री की मांग को स्कूल शिक्षा मंत्री ने नकारा, कहा- इसकी जरूरत नहीं

गौरतलब है कि जिला कोर्ट के लिए 7000 से अधिक रजिस्टर्ड वकील हैं, जिनमें 4000 के करीब वकील डेली प्रैक्टिस पर आते हैं। जबकि आरोप है कि भवन में सिर्फ 2 हजार वकीलों के बैठने की व्यवस्था है। जिसके चलते बार एसोसिएशन विरोध दर्ज करा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m