कितने करोड़ के मालिक हैं गौतम गंभीर?

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं.

टीम के पिछले 3 कोच भी भारतीय ही रहे हैं.

दिल्ली के रहने वाले गंभीर ने 2003 में वनडे, 2004 में टेस्ट और 2007 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 42 की औसत से 4154 रन बनाए.

वनडे की बात करें तो उन्होंने 147 मुकाबलों में 39.7 की औसत से 5238 रन बनाए.

टी20 में भी उनका बल्ला जमकर चला है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 मुकाबलों में 27.4 की औसत से 932 रन बनाए.

गौतम गंभीर ने 2018 में क्रिकेट से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया. उसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री मारी.

गंभीर भारत के उन पूर्व खिलाड़ियों में है जिनकी डिमांड काफी अधिक है.

वह कमेंट्री से लेकर विज्ञापन तक से कमाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर का नेटवर्थ 205 करोड़ रुपये हैं