उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. यूपी में अब गर्मी जानलेवा बन गई है. हालांकि आज बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. जबकि 40 से ज्यादा जिलों में  लू का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल 22 जून तक मौसम का मिजाज यूहीं बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बलिया और देवरिया के रास्ते 20 से 25 जून के बीच कभी भी मानसून दस्तक दे सकता है.

कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कहीं बारिश तो कहीं लू चलने का अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो 20 जून को पूरे यूपी में तेज हवाएं चलने के साथ अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 20 जून को लू को लेकर रेड अलर्ट, 21 और 22 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में अधिक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और पश्चिमी यूपी में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और उसके बाद पूरे राज्य में मामूली वृद्धि की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

आज इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण ऊष्ण लहर लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, कासगंज और आसपास के इलाके में लू भी का अलर्ट है.

इन शहरों की गर्म होंगी रातें

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी ,सीतापुर , हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली अमेठी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद हापुड़, गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में रातें गर्म रहने की संभावनाएं हैं.

इन शहरों में बारिश के आसार

प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेंगी. जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बदायूं, महोबा में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

BJP की ‘स्पेशल टीम-40’: 26 सवालों में छिपा यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन का राज, रिपोर्ट के बाद ‘सर्जरी’ की तैयारी

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m