उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सांतवें दिन बस ऑपरेटर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। प्रशासन ने बस संचालकों की मांगों को मान ली है। कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने की मध्यस्तता की है। अब नए बस स्टैंड से सिविल लाइन, मकरोनिया होकर ही बसें गुजरेंगी। प्रशासन ने इसी रुट को बंद किया था और बस ऑपरेटर्स इस रूट से समहत नहीं थे।
दरअसल, बस ऑपरेटर्स का आरोप है कि नवनिर्मित दो बस स्टैंड शहर से दूर होने के कारण वहां पर यात्री नही पहुंच रहे थे। साथ ही बसों को इन बस स्टैंड तक पहुंचने में अब 15 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा था। लिहाजा शहर के अंदर स्थित पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन किया जाए। कल मंगलगवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और कलेक्टर दीपक आर्य ने बस ऑपरेटर्स संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर हड़ताल वापस लेने की अपील की थी।
इस मामले में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन जारी रखने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि नए बस स्टैंड दूर और अव्यवहारिक जगह पर होने से लोगों को परेशानी हो रही है। नए बस स्टैंड में आम नागरिकों असुविधा हो रही है, लेकिन भूमाफिया की रुचि जरूर दिखाई दे रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक