देव चौहान, भोजपुर (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दहेज में कार नहीं मिलने पर नवविवाहिता महिला के पति ने उसे छोड़ दिया। मायके आई पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जाम छलकाते 26 लोग पकड़ाए, संचालक पतली गली से फरार

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उमरावगंज निवासी युवती की शादी 11 मार्च 2024 को यूपी के रायबरेली निवासी रत्नेश उर्फ बादल नामदेव से हुई थी। दुल्हन बनकर गई तरुणा को दोबारा नहीं बुलाया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हैं। वहीं दहेज में कार नहीं देने से उसका पति और ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते है। 

होटल में आना तुम्हारा काम कर दूंगा… नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने विधवा के पेट पर फेरा हाथ, कलेक्टर के पास पहुंचा मामला

पीड़िता के मुताबिक उसका पति रत्नेश इंदौर के पास सतवास एलएनटी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह 18 मार्च से मायके आई है। लेकिन अब तक ना कोई उसे लेने आया और ना ही कोई खोज खबर ली। परेशान होकर पीड़िता ने एसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपनी आपबीती बयां करते वक्त पीड़िता का दर्द छलक पड़ा। उसने कहा कि जितना बन पड़ा मेरे घर वालों ने दहेज दिया। इसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m