कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सुबह 4 बजे एक घर में भयानक आग लग गई। घर में सो रहे पिता और उसकी दो बेटियों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, SDERF टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SDERF ने दीवार तोड़ा और अंदर कमरे से काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। जिसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
आगजनी की यह पूरी घटना बहोड़ापुर तिराया एटीएम के पास की है जहां कैलाश नगर स्थित एक घर में तड़के 4 बजे आगजनी हो गई। घटना के बाद पूरे एरिया में हड़कंप मच गया। लोग बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाने लगे।
डिलीवरी बॉय के बैग में झांकते ही दंग रह गई पुलिस, युवक गिरफ्तार
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके की कैलाश नगर में विजय गुप्ता नाम के व्यक्ति का तीन मंजिला मकान है। विजय गुप्ता का दूसरे मंजिल पर हरि कृपा ड्राई फ्रूट नाम से गोदाम है। वहीं तीसरी मंजिल पर विजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे।सुबह 4 बजे किचन में आग लगने से पूरी तीसरी मंजिल पर स्थित मकान आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड अमले को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार करने के साथ ही एसडीआरएफ की मदद से घर की दीवार को तोड़कर मौजूद विजय और उनकी दोनों बेटियों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन दम घुटने के चलते विजय और उनकी 14 साल की याशिका और 17 साल की इशिका की मौत हो गई।
मंत्री ने जताया दुख
ग्वालियर की घटना पर क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दुख जताया है। मंत्री ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का आत्मबल प्रदान करें।एक ही परिवार के तीन लोगों के असमय निधन का समाचार हृदयविदारक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुःख की इन परिस्थितियों में सेवक मजबूती से परिजनों के साथ हैं।
तीनों के शवों को घर से बाहर दीवाल तोड़कर निकल गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। नगर निगम के फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी अतिवल सिंह यादव ने आग लगने के पीछे किचन में शॉर्ट सर्किट या फिर गैस लीक होना बजह बताई गई है। फिलहाल पांच से अधिक गाड़ियों से पानी की बौछार कर आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है। एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो जाने के चलते आसपास के इलाके में शोक का माहौल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक