सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय नाना ने अपनी ही 15 वर्षीय नातिन को भगाकर शादी कर ली। ये हैरान कर देने वाला मामला डबरा से सामने है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाना और नाबालिग नातिन को सूरत से पकड़ कर लाई है। इधर नाना के प्यार में पागल हुई नातिन अब पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई करने को मना कर रही है।
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 7 लाख कर्मचारियों का 4% DA बढ़ा सकती है सरकार
क्या है मामला
शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र जाटव की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसका 50 वर्षीय नाना मुकेश जाटव लगभग एक माह पहले अपने साथ बहला फुसलाकर भागकर ले गया। फिर शादी कर ली। मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस से परिजनों ने की, तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर सूरत से डबरा लाई।
जहां अब नाबालिग बेटी ने अपना मेडिकल कराने और किसी भी कार्रवाई को लेकर साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद अब पुलिस और नाबालिक बेटी के माता पिता उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वही मामले में नाबालिक के पिता नरेन्द्र जाटव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने नाम दर्ज रिपोर्ट की थी, पर पुलिस ने अज्ञात में प्रकरण दर्ज किया।
बेटी के पिता का कहना है कि, अब पुलिस ही नहीं चाहती की किसी भी तरह की कोई कार्रवाई हो। बेटी का मेडिकल भी नहीं कराया जा रहा। जबकि बेटी नाबालिग है। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि, आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा बेटी को बहला फुसलाकर शादी करने के मामले में भी बाल विवाह को लेकर शिकायत करूंगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक