नई दिल्ली . दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में बिजली कटौती का सामान करना पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही. इसी बीच लगातार दूसरे दिन दिल्ली में बिजली की मांग का रिकॉर्ड स्तर टूटा. बुधवार दोपहर को बिजली की मांग अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बिजली कंपनियों का कहना है कि बिजली की रिकॉर्ड मांग को बिना किसी बाधा के साथ पूरा किया जा रहा है.
बिजली की लगातार मांग बढ़ रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग AC , कूलर और पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही कारण है कि बुधवार दोपहर 03 बजे बिजली की मांग 8656 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज की गई. इससे पहले भी मंगलवार को दिल्ली में बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटा था, जब दोपहर 03:22 बजे 8647 मेगावाट की मांग दर्ज की गई थी.
इस वर्ष गर्मी के चलते बिजली की मांग के लगातार रिकॉर्ड टूट रहे हैं. 22 मई को अब तक के इतिहास में पहली बार बिजली की मांग 8000 मेगावाट दर्ज की गई थी. गर्मी के चलते बीते 31 दिन से दिल्ली के अंदर बिजली की मांग 7 हजार मेगावाट से अधिक रही है. BSES राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) की तरफ से कहा गया है कि मौजूदा वक्त में बिजली की मांग को पूरी तरह से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
लोगों से अपील
बिजली कंपनियों का कहना है कि दिल्ली में 50 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं जो पंखे, AC और कूलर का व्यापक स्तर पर उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बिजली कंपनियों से लोगों से अपील की है कि वो बिजली बचाने के लिए जरूरी उपाय करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक