मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की 5-6 कोचिंग के छात्रों ने जमकर की मारपीट की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना पुष्पा स्कूल के पास की है. जहां पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ पांच छह कोचिंग के छात्रों ने जमकर की मारपीट है. मारपीट में युवक घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से घायल हो गए. वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

क्या I Paid से खुलेगा नाबालिग की आत्महत्या का राज? 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर छात्र ने की थी खुदकुशी

फिलहाल, घायल युवक को जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है. इधर घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से घटना के संबंध में जानकारी ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की सगरर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर MCA छात्र हत्याकांड में खुलासा: गाड़ी ओवरटेक करने पर गुस्सा… बदमाशों ने बीच सड़क पर की हत्या, 2 गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m