देवरिया. उत्तर प्रदेश में VIP कल्चर को लेकर योगी सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रदेशभर में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी बीच देवरिया में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह को पुलिस ने रोक लिया और उनकी कार से हूटर उतार लिया. इतना ही नहीं, 2000 रुपए का चालान बी काट दिया.

मजेदार बात तब हो गई जब कांग्रेस नेता ने भी पुलिस से सरकारी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो पुलिस कागजात नहीं दिखा सकी.

UP Police Bharti 2024: पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, परीक्षा कराने वाली कंपनी ब्लैक लिस्टेड, मालिक फरार

पुलिस ने काटा 2 हजार का चालान

दरअसल, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा करके वापस लौट रहे थे. वहीं देवरिया कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता की एक गाड़ी को रोक लिया और कार्रवाई में जुट गई. कार के ऊपर लगे छोटा वाला लाउडस्पीकर भी पुलिस ने उतार दिया.

BJP के पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर को आज सुनाई जाएगी सजा, शुगर मिल में लूटपाट मामले में 6 पाए गए दोषी

कांग्रेस ने पुलिस से मांगा सरकारी वाहन के दस्तावेज

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कोतवाल से उनकी सरकारी गाड़ी के कागज और ड्राइवर से लाइसेंस मांग लिया. इस पर पुलिसवाले कागज और लाइसेंस नहीं दिखा सके. पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता पुलिस से सरकारी वाहन के दस्तावेज मांग रहे हैं.

अयोध्या में हार का बदला लेने को बेताब: BJP के लिए नाक की लड़ाई बनी ये सीट, उपचुनाव के सियासी अखाड़े में कौन मारेगा बाजी ?

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m