कौन हैं काशी के राम जनम? जिनके फैन पीएम मोदी और योगी भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार को जब 5वीं बार काशी के दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचे

तो आरती के प्रारंभ में योगी राम जनम ने शंखनाद किया.

गंगा आरती समेत काशी के सभी महत्वपूर्ण मांगलिक कार्यक्रम में योगी राम जनम को शंखनाद के लिए बुलाया जाता है.

20 साल तक उन्होंने रामनगर की रामलीला में शंख बजाया है.

काशी के चौबेपुर के रहने वाले योगी राम जनम 68 साल की उम्र में भी करीब 20 मिनट तक लगातार शंख बजाने का माद्दा रखते हैं.

योगी राम जनम की शंख बजाने की ये यात्रा 40 साल पहले तब शुरू हुई

साल 2002 में मार्च के महीने में शंखनाद के लिए योगी राम जनम मॉरिशस गए थे

वहां रामानंद सागर, रमेश भाई ओझा, मोरारी बापू सहित कई महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति में लगातार आधे घंटे तक शंख नाद किया था.

योगी राम जनम की इस कला के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ