इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के लालमाटी गांव में एक परिवार पर सामूहिक हमले में एक की युवक की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पीपलोद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मजदूरों से भरा वाहन हुआ हादसे का शिकार, 14 मजदूर घायल, एक बच्चे की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पीपलोद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में 18 जून को 6 से ज्यादा लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल है, जिनका खंडवा जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुरानी रंजिश को लेकर यह विवाद होना बताया जा रहा है। फिलहाल पिपलोद थाना पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कमजोर दिल वाले न देखें ये Video: युवक के साथ हुआ ऐसा हादसा, लोगों की कांप गई रूह
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 18 जून को पीपलोद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में अंतू नाम के युवक के सिर और हाथ और छाती में चोट आई थी। जिससे इंदौर रेफर किया गया था, जिसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना पीपलोद में 302 का अपराध दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले जिन 6 लोगों के नाम आए थे, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मृतक युवक के परिजन भी घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि, मृतक के पिता मारपीट करने वाले परिवार के कैलाश नाम के युवक के साथ डेढ़ साल पहले शराब पीकर जा रहे थे। मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट में कैलाश की मौत हो गई थी। जिसके बाद कैलाश के परिवार वाले उस घटना का जिम्मेदार प्रकाश को मान रहे हैं। इसलिए उन्होंने प्रकाश के परिवार पर हमला कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक