उत्तराखंड. हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान भडाना के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत जिले के सभी विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दरअसल, 10 जुलाई को हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसके लिए आज भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम पुष्कर धामी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया और पार्टी के समर्थन में वोट मांगे.

Uttarakhand By-Election: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM धामी समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार

बद्रीनाथ सीट पर नामंकन

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया गया है. भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने आज धन सिंह रावत और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन किया है.

सीएम धामी का दावा

मंगलौर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि डबल इंजन की सरकार में भाजपा मंगलौर ही नहीं, बल्कि बद्रीनाथ उपचुनाव भी जातने जा रही है.

Uttarakhand By-Election: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानिए बद्रीनाथ और मंगलोर से किसको मिला टिकट

मंगलौर से पुराना नाता

वहीं उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना का कहना है कि वे पैराशूट प्रत्याशी नहीं है. मंगलौर से उनका पुराना नाता है. भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर हर वर्ग के लोगों का उनको सहयोग मिल रहा है. इसी के दमपर हम जीत दर्ज करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक