Rajasthan News: जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा अपग्रेडेशन के तहत रेलवे 5 स्टेशन पर स्थित कार्यालयों को स्थाई तौर पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का र कार्य चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है और इसके पहले चरण वे में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कार्यालयों को अस्थाई तौर पर बनवाए गए अन्य भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत जोधपुर र रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्लेटफार्म पर र स्थित ट्रेनों के आवागमन व अन्य 5 सूचनाओं के सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टमएट्रेनों के कोच गाइडेंस बोर्ड और इससे संबंधित सभी उपकरणों को गुरुवार को मौजूदा भवन से अस्थाई कक्षों में स्थानांतरित किया जाएगा जिसके कारण उद्घोषणा व कोच डिएले प्रणाली प्रभावित रहेगी.
डीआरएम ने बताया कि इन उपकरणों को गुरुवार सुबह 11 से पर दोपहर 4 बजे तक की अवधि में अस्थाई उद्घोषणा कक्ष में शिफ्ट किया जाएगा तथा इस दौरान ट्रेनों के आवागमन की उद्घोषणा करने वाले पीए सिस्टम व कोच गाइडेंस सिस्टम पूरी तरह से निष्क्रिय रहेंगे. उन्होंने बताया. कि इस दौरान यात्रियों के लिए मैन्युअल एनाउंसमेंट और स्टेशन पर लगे प्लाज्मा टीवी पर ट्रेनों के आवागमन की स्थिति और उनके प्लेटफॉर्म की जानकारी निरंतर उपलब्ध रहेगी. यात्री इसकी सहायता ले सकेंगे.
मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी ने बताया कि उपकरण शिफ्टिंग की अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को ट्रेनों के प्लेटफार्म व संबंधित कोचों की सटीक जानकारी देने के लिए पर्याप्त संख्या में रेल कर्मियों को प्रवेश द्वारों प्लेटफार्म उपस्थित रहने को कहा गया है इसके साथ ही ट्रेनों के टिकट चेकिंग स्टाफ को भी अपने. अपने कोचों के आगे मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…