शब्बीर अहमद, भोपाल। यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं पेपर लीक को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक को नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे है। पेपर लीक करने वाले दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा है कि ये मामला मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का विस्तृत रूप है। वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद एमपी की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। 

‘जीतू पटवारी को पुअर परफॉर्मेंस अध्यक्ष मानता है आलाकमान’: बीजेपी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद है। वे छात्रों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीट का मामला कोर्ट में चल रहा है, जो कोर्ट का आदेश होगा वो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि व्यापम को लेकर जितनी कार्रवाई की गई, बीजेपी सरकार ने की है। व्यापम में दोषियों पर कार्रवाई कर छात्रों को न्याय दिलाया गया था। कोर्ट से भी व्यापम मामले में क्लीनचिट मिल चुका है। बता दें कि दिग्विजय सिंह को भी व्यापम के मामले में कोर्ट से फटकार लग चुकी है। राहुल गांधी ने एमपी और यूपी को पेपर लीक का एपीसेंटर  बताया था।   

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार

इधर बीजेपी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राजीव सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के साथ हमेशा खिलवाड़ किया गया है। भाजपा शासित राज्य में ज्यादा गड़बड़ी हुई है। बीजेपी सरकार को बताना चाहिए की बच्चों के साथ क्यों खिलवाड़ किया गया। आज छात्र परेशान है उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है। बच्चों को नौकरी देने की जगह सरकार पेपर लीक करवा रही है। कल इसको लेकर पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा। 

चलती कार से फायरिंग करना पड़ा महंगा: VIDEO वायरल होने के बाद 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खाएंगे जेल की हवा 

कल प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन 

NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस कल मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। भोपाल जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन होगा। जिसमे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m