आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां व्यारमा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकलवाया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकरी के मुताबिक, यह घटना गैसाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां दो सगे भाई व्यारमा नदी में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों के शव को बाहर निकलावा। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल हटा भिजवा दिया है.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: वारदात के बाद जम्मू कश्मीर घूमने गए थे आरोपी, 2 गिरफ्तार

मृतकों की शिनाख्त विश्वास पटेल (16) और इशांत पटेल (14) के रूप में हुई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हुआ है. इस मामले में थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए दोनों शवों को भिजवाया गया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

सिवनी में 50 से ज्यादा गायों की हत्या का मामला: भारी बारिश में धरने पर बैठे विधायक, विशेष समुदाय पर की अशोभनीय टिप्पणी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m