हेमंत शर्मा, बुरहानपुर/इंदौर। नेपा मिल के अधिकारियों ने आम जनता की आवाज उठाने वाले लल्लूराम डॉट कॉम की आवाज दबाने का प्रयास किया है। दरअसल, नेपा मिल में होने वाले भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करने और कंपनी में हो रहे मिस मैनेजमेंट और नेपानगर के लोगों की आवाज को दमदारी से lalluram.com ने अपने न्यूज पोर्टल और न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के माध्यम से प्रसारित किया था। जिसमें सत्यता के आधार पर यूनियन के पुराने पदाधिकारी के दिए गए बयान और आरोपों के आधार पर खबर को प्रकाशित किया गया। साथ ही नेपानगर के जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर नेपा मिल को लेकर केंद्र सरकार के साथ पत्राचार किया है।

एशिया की सबसे पुरानी मिल नेपा लिमिटेड की छवि खराब करना हमारा मकसद नहीं, लेकिन नेपानगर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास जरूरर है। इसके साथ ही नेपा लिमिटेड सुचारू रूप से चल सके और नेपा लिमिटेड फायदे में पहुंचे, इसको लेकर खबर के माध्यम से प्रयास किया गया है। कंपनी के अंदर मिस मैनेजमेंट है, एक पद पर एक अधिकारी की आवश्यकता है, लेकिन फिर भी दो अधिकारी बैठे हैं। कंपनी बेफिजूल खर्च कर रही है।

इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पार्ट 2: एक विभाग में दो अधिकारी; नेपा मिल में भ्रष्टाचार के साथ मिस मैनेजमेंट, मेंटेनेंस के लिए लाए गए मैकेनिकल इंजीनियर को बना दिया मार्केटिंग जनरल मैनेजर 

नेपानगर के रहवासियों के मकान खतरनाक हो चुके हैं। मकान गिरने की कगार पर है। लेकिन उन मकानों में नेपा लिमिटेड के अधिकारियों ने कोई भी रिनोवेशन का काम नहीं किया। कंपनी के अंदर आए विजिलेंस अधिकारी के अलावा और भी अफसरों के बांगलों में रिनोवेशन का काम किया गया। इन तथ्यों को लेकर lalluram.com ने खबर प्रकाशित की थी। अगर यह तथ्य गलत है, तो कंपनी के CMD को प्रेसवार्ता लेकर मिस मैनेजमेंट न होने का खंडन करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि हमारी खबर गलत प्रकाशित की गई है।

अगर कंपनी में मिस मैनेजमेंट नहीं है। तो एक ही पद पर दो फाइनेंस ऑफिसर क्यों बैठे हैं ? क्यों मेंटेनेंस के लिए चार बार इंक्रीमेंट कर लगाए गए। अधिकारी को जनरल मैनेजर मार्केटिंग बनाया गया और अगर यह अधिकारी योग्य है तो फिर क्यों कंपनी नुकसान में चल रही है ? इसके साथ ही कंपनी में खरीदे गए मशीनरी को लेकर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं। अगर यह मशीनरी खरीदने में कोई घोटाला नहीं हुआ तो यह मशीन क्यों ठीक तरह से काम नहीं कर रही ? क्यों उत्पादन नहीं बढ़ रहा ?

CM के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन: MP में गौवंश के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पिछले 6 माह में 500 से अधिक प्रकरण दर्ज, 1 हजार से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

साथ ही ET प्लांट में अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो क्यों प्लांट काम नहीं कर रहा ? क्यों नदी के अंदर दूषित पानी छोड़ा जा रहा है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर नेपा के पदाधिकारी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर देना चाहिए। लेकिन नेपा मिल के पदाधिकारी जवाब न देते हुए आवाज उठाने वाले lalluram.com की आवाज दबाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हम इनके चेतावनी पत्र से डरने वाले नहीं है। जनता की आवाज को मुखरता से हमेशा उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। नेपानगर की जनता lalluram.com के साथ है। जनता की लड़ाई हम आखरी दम तक लड़ेंगे।

चेतावनी पत्र जारी होने की जानकारी मिलते ही जनता ने उठाई अपनी आवाज, lalluram.com और News MP-CG का किया धन्यवाद

जैसे ही नेपानगर के रहवासियों को lalluram.com और न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ को चेतावनी पत्र जारी होने की सूचना मिली, तब से ही लगातार lalluram.com के पास नेपानगर के रहवासियों के फोन कॉल आना शुरू हो गए। इसके साथ ही हमारे नेपानगर के स्थानीय संवाददाता को भी इंटरव्यू देते हुए आम लोगों ने lalluram.com और न्यूज़ 24 एमपी-सीजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने lalluram.com और न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित और प्रसारित की गई खबरों को सही बताया है। नेपानगर की जनता यह कहते हुए नजर आई कि आखिरी दिन तक lalluram.com और न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

‘जीतू पटवारी को पुअर परफॉर्मेंस अध्यक्ष मानता है आलाकमान’: बीजेपी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m