अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ. बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के खजरी रामपुर गांव के खलिहान में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. आगजनी से करीबन एक सौ एकड़ की फसल जलकर राख होने की सूचना है. खलिहान से आग की लपटों के गांव की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ubvw4P7SVwY[/embedyt]