Mirzapur Season 3:
कैसा है बीना भाभी का कैरेक्टर, कैसा है गुड्डू पंडित से रिश्ता...
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है , अब इंतजार तो है तो सीरिज का जो 5 July को रिलीज होगी .
ट्रेलर देखने के बाद सबसे अहम किरदारों में से एक लगी हैं बीना भाभी.
चलिए जानते हैं इस रोल की खासियत के बारे में
क्या बीना भाभी करेगी गुड्डू पंडित को वैसे ही इस्तेमाल जैसे नौकर को कर रही थी?
बीना भाभी पहले सीजन में अपने नौकर के साथ लव मेकिंग करती हुई दिखाई देती है.
दूसरे सीजन में वो कुलभूषण खरबंदा वाले कैरेक्टर के साथ वही सब करती हुई दिखाई देती है.
तो ऐसा हो सकता है कि इस बार बीना भाभी के लिए गुड्डू पंडित वैसे ही किसी पुरुष की तरह हो
बीना भाभी का कैरेक्टर जिस तरह से पिछले दो सीजन में उभरकर सामने आया है
इस बार बीना भाभी गुड्डू पंडित के लिए किंगमेकर का काम कर सकती है.
योगा की दीवानी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस …
Learn more