
हेमंत शर्मा, इंदौर/बुरहानपुर। देश के प्रथम अखबारी कागज के कारखाने नेपा मिल में होने वाली अनियमितता की शिकायत संबंधित विभाग से जनप्रतिनिधि पत्र के माध्यम से पहले कर चुके हैं। lalluram.com की खबर पर सवाल खड़े करने वाले अधिकारियों को शायद यह जानकारी नहीं है कि उनकी कंपनी के अंदर होने वाली अनियमितताओं और मिस मैनेजमेंट की जनप्रतिनिधि और स्थानीय यूनियन शिकायत कर चुका है। लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इन शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक जांच क्यों नहीं की?
इसके साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ और lalluram.com से खास बातचीत में बताया कि कंपनी में होने वाली अनियमितताओं की लिखित शिकायत की गई है। जिसके अंदर दोषी अधिकारियों पर जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जल्द ही आने वाले समय में कंपनी के अंदर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
नेपा लिमिटेड में हुए भ्रष्टाचार की यूनियन ने सीबीआई से जांच करने की मांग भी की थी। लेकिन अब तक इस पूरे मामले में अब तक सीबीआई जांच नहीं हुई है। लेकिन अब जल्द इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होने की संभावनाएं भी नजर आ रही है। जिस तरह से lalluram.com ने नेपा मिल के इस मुद्दे को उठाया है, उससे अब आशंका है कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द पूरे मामले की जांच करवा सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक