Rajasthan News: जयपुर. इस बार राजस्थान सरकार का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले पेश किया जाएगा. संभावना है कि यह बजट 10 जुलाई को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि केंद्र सरकार का बजट 21 या 22 जुलाई को पेश होने की उम्मीद है.
यदि राजस्थान का बजट केंद्र के बाद लाया जाता, तो 31 जुलाई तक सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी करना कठिन हो जाता. केंद्र सरकार ने 30 अगस्त तक का लेखानुदान लिया है, जबकि राजस्थान का लेखानुदान 31 जुलाई तक का ही है. इसलिए, राजस्थान में 30 जुलाई तक हर हाल में बजट पारित करना अनिवार्य है. इसके लिए, 27 जुलाई तक सदन में वित्त विधेयक पारित कराना होगा, जिसे अगले दिन राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद 1 अगस्त से बजट खर्च करना शुरू किया जाएगा.
सत्र का संभावित कार्यक्रम
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा. संभवतः दूसरे दिन भी सदन में विधिक कार्य निपटाए जाएंगे. इसके बाद, 5 से 9 जुलाई तक सदन में अवकाश रहेगा. 10 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद 11 और 12 जुलाई तथा 15 और 16 जुलाई को दोपहर तक बजट पर चर्चा की जाएगी. उसी दिन शाम 4 बजे राज्य सरकार बजट पर हुई चर्चा का जवाब देगी. इस बार सदन में विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए आठ बैठकें होंगी, जबकि शेष मांगें मुख्यबंद के जरिए पारित की जाएंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…