शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। सीएम ने 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने, वहां कृषि पाठ्यक्रम पढ़ाने समेत कई मुद्दों पर बात की। साथ ही अन्य कई मुद्दों पर निर्देश दिए।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा। एक्सीलेंस कॉलेज से जिले की तहसीलो एवं जिले के नागरिकों को जोड़ें। शुभारम्भ समारोह से जिले के नागरिक भी जुड़े। रोजगार परक पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें। उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कॉलेज में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। विद्यार्थियों को इसकी व्यवस्थित रूप से जानकारी प्रदान की जाए।
MP में NEET और पेपर लीक मामले पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिग्विजय सिंह और PCC चीफ धरने में हुए शामिल
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसी छवि निर्मित करें कि अन्य राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आएं। ऐसा वातावरण निर्मित करें। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए। आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्य संपन्न हों। नए पाठ्यक्रम अवश्य प्रारंभ हों। पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ होंगे। विश्वविद्यालय भी बहुसंकाय सुविधा से युक्त होना चाहिए।
दिल दहला देने वाली वारदात: कंपनी मैनेजर को भटठ्ठे में फेंककर जिंदा जलाया, जलकर राख हुई बॉडी
सीएम ने कहा की प्रदेश में अकादमिक सत्र 2024 -25 से शुरू हो रहे नवीन पाठ्यक्रम जैसे बीएससी (एग्रीकल्चर) कोर्स,अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अन्य कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाए। विमानन पाठ्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए। प्रदेश में ड्रोन नीति का निर्माण किया जाए। उच्च शिक्षा, उद्योग ,कृषि और अन्य संबंधित विभागों में ड्रोन के उपयोग और प्रशिक्षण के संबंध में रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। प्रत्येक पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में खुलेगा भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र….इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दिलवाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक