कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विद्युत विभाग के विजयनगर जोन ऑफिस में हुए प्रदर्शन के खिलाफ अब बिजली कर्मचारी और भाजपा नेता आमने-सामने हो गए हैं। इसी कड़ी में आज मिशन कंपाउंड स्थित बिजली ऑफिस में जमा हुए बिजली कर्मचारियों ने साफ-साफ चेतावनी दे दी कि, अगर 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द नहीं की गई तो प्रदेशभर के विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। विद्युत कर्मचारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे में उनके खिलाफ हुई एफआईआर रद्द नहीं की गई तो सारे कर्मचारी अपने-अपने मोबाइल बंद कर अपने अपने घरों में बैठ जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी। 

कुख्यात बदमाश ने घर में बमबाजी कर फैलाई दहशत: पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद

दरअसल गुरुवार को भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने में विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एससीएसटी के तहत मामला दर्ज करवाया था जिसके विरोध में आज विद्युत कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी बात को लेकर आज मिशन कंपाउंड स्थित बिजली कर्मचारी सड़क पर उतर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी  कड़ी में कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सारी घटना से अवगत कराया और यह अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में उनके खिलाफ भाजपा नेताओं के दबाव में की गई एफआईआर रद्द नहीं की जाती है तो वह आंदोलन पर चले जाएंगे।

थाने में बीजेपी विधायकों का हाईवोल्टेज ड्रामा: नेताओं पर हुई FIR के विरोध में दिया धरना, SP के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

क्या है पूरा माजरा 

दरअसल बुधवार को भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर, बेतहाशा बिजली के बिल,  बेवजह बिजली कटौती और आम लोगों की परेशानी को लेकर विद्युत विभाग के विजयनगर जोन कार्यालय का घेराव किया गया था। घेराव के दौरान भाजपा नेताओं और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, विद्युत कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ भी की गई जिसमें ऑफिस की बेंच कुर्सी तक हवा में उछाली गई। यही नहीं इस प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मामूली चोट भी आई। तो वहीं कुछ अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी देखने को मिली। इसी मामले को लेकर विद्युत विभाग ने कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने गुंडागर्दी करने और बेवजह प्रदर्शन करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

बीजेपी नेताओं ने दिया था थाने में धरना 

बता दे की बुधवार को विजय नगर ओन ऑफिस में घेराव के दौरान भाजपा नेताओं और बिजली कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद विजय नगर जोन ऑफिस के कर्मचारियों ने 12 नेताओं के खिलाफ एफआईआर कारवाई थी। जिसके विरोध में  कल भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ ने कोतवाली थाने में हंगामा करते हुए एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी। कल भाजपा नेता मांग पर अड़ गए थे। भाजपा नेताओं का हंगामा देख कुछ देर बाद एसपी आदि प्रताप सिंह को भी कोतवाली थाने पहुंचना पड़ा था। आखिरकार कोतवाली थाने में 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद भाजपा नेताओं के दबाव में आकर जबलपुर पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m