Rajasthan News: बाड़मेर: चौहटन थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई स्कॉर्पियो चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पाली जिले से चोरी की गई स्कॉर्पियो भी बरामद की है. डीएसटी ने लगभग 325 किलोमीटर की दूरी और 200 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पोषाल निवासी हुकमाराम जाट की स्कॉर्पियो 16 और 17 जून की रात को उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी. इस पर चौहटन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सीओ कृतिका यादव और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान डीएसटी और चौहटन थाना पुलिस ने चौहटन, बाड़मेर, धोरीमना, गुड़ामालानी और सांचौर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों के संभावित सड़कों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की. इसमें पता चला कि पाली निवासी अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह और रावा राम के पास पिछले तीन-चार दिनों से बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी थी.
इस सूचना पर जालौर जिले के आहोर थाना, पाली जिले के सुमेरपुर थाना और डीएसटी पाली की सहायता से बाड़मेर डीएसटी ने पाली से तीनों आरोपियों – सुमेरपुर के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र सिंह (25), अरविंद सिंह (24) और रावाराम देवासी (22) को गिरफ्तार किया और स्कॉर्पियो जब्त की. मुख्य आरोपी हरीश कुमार जाट निवासी बायतु चिमनजी की तलाश जारी है.
इस कार्रवाई में डीएसटी बाड़मेर के कांस्टेबल मालाराम और अनोप कुमार की विशेष भूमिका रही. आहोर थाना, जालौर से एएसआई सुरेंद्र सिंह, सुमेरपुर थाना, पाली से उप निरीक्षक ललित मीणा और डीएसटी पाली प्रभारी गौतम आचार्य और उनकी टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…