शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी में गायों की निर्मम हत्या को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस मामले में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गौ माता का अवैध परिवहन हो रहा है। साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।
गौ संरक्षण के नाम पर सरकार नाकाम
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि गौ संरक्षण के नाम पर सरकार नाकाम है, एमपी में गोवंश का अवैध परिवहन हो रहा है। प्रदेश में एक बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। मंडला कांड के बाद सिवनी में जघन्य अपराध हुआ। गौ संरक्षण के नाम पर बीजेपी का दोहरा चेहरा है। गोवा में कहते हैं कि गौ मांस की सप्लाई कम नहीं होगी। प्रदेश में कहते हैं गौ संरक्षण के लिए काम कर रहे है। गौ संरक्षण को लेकर सरकार का नकली चेहरा है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार है तो सरकार की तरह दिखनी भी चाहिए।
बड़ी खबर: सिवनी में 50 से ज्यादा गोवंश की निर्मम हत्या, नदी और तालाबों में मिले शव, तनाव का माहौल
नेता प्रतिपक्ष ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-सिवनी में 54 गोवंश के कटे शव मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है! पिंडारई के पास बेनगंगा नदी में 26 गोवंश और धूमा इलाके के ककरतला के जंगल में 28 गोवंश के कटे हुए शव मिलना किसी साजिश का हिस्सा लगता है। निश्चित रूप से यह समाज में विद्वेष फैलाने के लिए असामाजिक तत्वों की ही हरकत है।
मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में ले कर पुलिस-प्रशासन से इस घटना की गहराई से जांच करके दोषियों को बेनकाब कारिएं, #Congress इस तरह के सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली घटना का विरोध करती है। #MP_सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जांच करना चाहिए!
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं, जनता से जुड़ा, भावना से जुड़ा और सनातन से जुड़ा मुद्दा है, कांग्रेस इस पर राजनीति न करें। भाजपा की संवेदनशील सरकार ने हमेशा ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की है। सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, किसी भी दोषी को किसी भी स्तर पर बक्शा नहीं जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह जनता, भारतीय संस्कृति और सनातन से जुड़ा बड़ा मामला है। कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है। हर मामले को सियासी चश्में से न देखें। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। गौ संरक्षण और संवर्धन सरकार की पहली प्राथमिकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक