Odisha News: भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव में भारी बारिश और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश, बिजली और तेज हवा को लेकर चेतावनी जारी की है.

 जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. ये दुखद घटनाएं नवरंगपुर, बलांगीर, बौध, गंजाम और सुंदरगढ़ जिलों में हुई. खबरों के अनुसार, नवरंगपुर जिले के झारीगांव ब्लॉक के चंदहांडी में बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जबकि बलांगीर जिले के वेलापाड़ा सरमुहान गांव में बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई.

 इसी तरह, गंजाम जिले के पोलसरा बालिसाही पुलिस चौकी सीमा के अंतर्गत डुंगुरी गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.