गाजियाबाद. निवाड़ी के गांव खिंदौड़ा में पानी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बाग रखवाली करने वाले पिता और दो पुत्रों को गोली मार दी. इसमें पिता पप्पू (60) और पुत्र राजा (25) की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चांद को हायर सेंटर रेफर किया गया. वहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना जानी स्थित धौलड़ी निवासी पप्पू का परिवार आम के बाग ठेके पर लेता है. उन्होंने निवाड़ी के गांव खिंदौडा में आम के बाग ठेके पर लिए हुए है. शुक्रवार रात करीब 11 बजे पप्पू अपने पुत्र राजा और चांद के साथ एक बाग से दूसरे बाग जा रहे थे. तभी रजवाहे पर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोलियां से भूनकर रजवाहे में फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें – हनुमानगढ़ी के महंत की सुरक्षा हटाई गई: गनर वापस, राजूदास बोले- हत्या करने की कोशिश
हमले में पप्पू और राजा की मौके पर ही मौत हो गई तथा चांद गम्भीर रूप से घायल हो गया. पप्पू और राजा के शव रजवाहे से बरामद हुए. पप्पू का शव गौताखोरो की मदद से बरामद किया गया. शुक्रवार रात ग्रामीणों का पानी को लेकर विवाद हुआ था. पहले तो किसी तरह मामला शांत हो गया था. इसके बाद देर रात घटना को अंजाम दिया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक