आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में जल संकट पर बड़ा बयान दिया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस मसले पर हरियाणा सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. वो दिल्ली तक पानी नहीं पहुंचने दे रही है. इससे कुछ मिलने वाला नहीं है. BJP सरकार को चाहिए कि वो दिल्ली के हक पानी उसे मुहैया कराए.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि पानी सत्याग्रह का 2 दिन है. शुक्रवार को जल मंत्री आतिशी सत्याग्रह पर बैठी हैं. कल से कुछ नहीं खाने से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होने लगी है. शरीर कमजोर होने लगा है. मैं, PM मोदी और हरियाणा सरकार से गुजारिश करता हूं, “जल संकट के मुद्दे पर राजनीति न करें दिल्ली के लिए जल्द से जल्द पानी छोड़ें.”

लोकसभा चुनाव परिणाम समाप्त होने के बाद से दिल्ली में पानी की समस्या है. हरियाणा सरकार तभी से पानी रोकने की साजिश में जुटी है. आम आदमी पार्टी की जल मंत्री आतिशी ने हर स्तर पर प्रयास कर ​देख लिया. हमारे पास अनशन पर बैठने का ही एक विकल्प था, जिसे हने चुना है.

दिल्ली को 10 से 15 दिनों से हर रोज पानी कम मिल रहा है. हर दिन कम हो रहा है. दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति है. दिल्ली सरकार ने सभी इंटरनल स्रोत को जल आपूर्ति के लिए एक्स्ट्रीम पर लगा रखा है. इसके बावजूद हर रोज 28 लाख लोग ऐसे हैं, जिनको पानी नहीं मिल पा रहा है.

क्या हल निकलेगा?

दिल्ली में वाटर क्राइसिस का एक ही हल है कि उचित मात्रा में हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए पानी छोड़े. हम किसी और का पानी नहीं मांग रहे हैं. हम तो वही पानी चाहते हैं, जो सभी राज्यों ने बैठकर तय किया था.  

CM की बेल रिजेक्शन पर कह दी ये बात

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक पर उन्होंने कहा कि हमें अदालत से न्याय की उम्मीद है. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. दिल्ली आबकारी नीति केस पूरी तरह से मनगढंत है. ED के पास कोई सबूत नहीं है. इस मामले में गिरफ्तार आप के सभी नेता व अन्य लोग बाहर आ जाएं.