लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को बिजली बिल से संबधित कई निर्देश दिए. उपभोक्ता के घर तक बिना किसी त्रुटि के बिजली बिल पहुंच सके और उपभोक्ता सही समय पर बिजली बिल का भुगतान करें इसके लिए सीएम ने जनता को जागरूक करने की हिदायत दी.

राजूदास की सुरक्षा हटाने पर सियासी बवाल, महंत ने जताया हत्या का डर तो जानें अयोध्या DM क्या बोले ?

दरअसल, बिजली बिल को लेकर जनता को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड रहा था. जिसकी वजह से उपभोक्ता बिजली का बिल सही समय पर जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसको लिए सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता को जागरूक करने की बात कही. ताकि उपभोक्ता बिना किसी समस्या के समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सके. साथ ही बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से परेशान ना करने की बात कही.

UP में IPS अफसरों का तबादला, बिछड़ गई ससुर-दामाद की जोड़ी

वहीं सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट मीटर की कवायद तो तेजी से आगे बढ़ाया जाए. ईज ऑफ लिविंग के लिए यह बहुत जरूरी है, जिससे सच्चे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में बिजली सप्लाई के घंटों में बढ़ोतरी हुई है.