हरदोई. कहते हैं न कि पति-पत्नी का रिश्ता, जीवन के हर रिश्ते से ज्यादा मजबूत होता है. शादी के वक्त सात फेरे लेकर को सात जन्मों के लिए पति-पत्नी एक दूसरे के हो जाते हैं और सुख-दुख में एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं… इसी बीच उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक पति अपनी पत्नी की बीमारी का दर्द सहन न कर सका और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
मामला हरदोई के बुद्धेश्वर स्थित कुसमा अस्पताल का है. यहां मल्लावां के राघोपुर के किसान देशराज कुशवाहा की पत्नी पूजा का फेफड़ों की बीमारी का इलाज चल रहा था. वह दर्द से परेशान है. उसकी पीड़ा देखकर देशराज इतना परेशान हो गया कि वह गुरुवार की रात अस्पताल के गेट बने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फेफड़े की बीमारी से पीड़ित है पत्नी
मृतक के भाई लालता कुशवाहा ने बताया कि भाई की पत्नी पूजा को फेफड़े की बीमारी है. उसने सोमवार पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया था. पूजा की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जिससे वह दर्द से कराहती रहती थी. बताया जा रहा है कि देशराज की पत्नी पूजा का 1 साल से इलाज चल रहा है. हरदोई और लखनऊ के अस्पताल में पूजा का इलाज कराया गया लेकिन आराम नहीं हुआ.
पति से बात करने की जिद पर अड़ी पत्नी
इधर पति की मौत की जानकारी पत्नी पूजा को नहीं दी गई. परिजनों ने बताया कि पूजा बार-बार देशराज के बारे में पूछ रही है कि वह उसे छोड़कर कहां गया है. इसके बाद लोगों ने पूजा को समझाया कि वह गांव गया हुआ है. एक-दो दिन में आ जाएगा. हालांकि पूजा लगातार फोन पर बात करने की जिद कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक