जालंधर। छोटी बारादरी की ताज मार्केट में शुक्रवार को निहंगों ने भारी दमदारी के साथ तलवार लहरा दी। देखते ही देखते माहौल भयानक रूप ले लिया। यह हंगामा शराब ठेके के विरोध में शुरू हुआ, जिसे निहंग ने किया था। विरोध में खड़े निहंग तलवारें लहराते हुए पुलिस से उलझ गए।
इस दौरान ही निहंग की तलवार लगने से एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी के एएसआइ कुलवंत सिंह घायल हो गए हैं।
खुले में शराब बिकने के कारण इसका विरोध किया जा रहा था। निहंगों ने धमकी देने वाला फ्लैक्स भी लगाया था। इसमें लिखा था ‘डोंट ड्रिंक एल्कोहल अदरवाइज झटका’(डेथ) अर्थात अगर यहां पर शराब पी तो होगी झटका डेथ।
पिछले शुक्रवार को भी निहंगों ने धमकाते हुए कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है बास। निहंगों का आरोप है कि खुले में शराब पिलाने के कारण शराबी पिम्स अस्पताल में लड़कियों से अकसर अभद्र व्यवहार करते हैं। लड़कियों ने ही उन्हें शिकायत की है। इसके विरोध में ही प्रदर्शन जारी था। प्रदर्शन करने वालों में कुछ ने तलवार लहराई जो पुलिस कर्मी को लगी। पुलिस ने पांच निहंगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और धरना भी हटवा दिया। इससे पहले निहंगों के धरने के कारण मार्केट में करीब एक घंटा माहौल तनावपूर्ण बना रहा।