UGC NET Exam. देश में लगातार कई परीक्षाओं को लेकर धांधली सामने आ रही है. NEET के बाद अब UGC NET एग्जाम में गड़बड़ी हाेने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसको लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है. अब UGC NET परीक्षा की गड़बड़ी का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के साथ भी जुड़ता दिखाई दे रहा है. यूपी के कुशीनरगर, गोरखपुर और बस्ती से गड़बड़ी के तार जुड़ रहे हैं. सीबीआई की टीम यूपी के कुशीनगर में डेरा डाल दिया है.
सीबीआई की टीम शुक्रवार देर रात कुशीनगर पहुंच गई. दो संदिग्धों की जानकारी होने के बाद आई टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया. इनमें से एक कोचिंग संचालक है, जो फरार है. उसके दोस्त से पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूरी कार्रवाई से पुलिस को दूर रखा गया है, सिर्फ थाने के कक्ष का इस्तेमाल पूछताछ के लिए किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – UGC NET… असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्यों है जरूरी, जानें कब हुआ लागू…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की सीमा से जुड़े होने की वजह से कुशीनगर के कुछ लोग भी इसमें शामिल हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी. बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नेट रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी है. इस परीक्षा में गोरखपुर में भी बस्ती के एक युवक को पकड़ा गया था, उसमें भी कुशीनगर के एक शख्स का नाम आया था. अब इसी आधार पर सीबीआई टीम जांच कर रही है. टीम कुशीनगर के कोचिंग संचालक की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – CBI का खुलासा: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था UGC-NET का पेपर, डार्कनेट पर किया गया था अपलोड
18 जून को हुई थी नेट की परीक्षा
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की शुचिता के साथ समझौता हुआ है. भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) द्वारा दिए गए इनपुट के तहत ये फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक