लखनऊ. Raju Das Hanumangarhi Ayodhya: हनुमानगढ़ी वाले महंत राजू दास (Mahant Raju Das) के गनर हटाए जाने का मामला सुर्खियों में है. राजू दास की सुरक्षा हटाए जाने पर सियासी बवाल मच गया है. इसी बीच अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भी इस मामले में एंट्री हो गई.

अखिलेश यादव ने बिना नाम मेंशन किए X पर कहा है कि ”बीजेपी अयोध्या में हार का बदला साधु संतों से न ले. जिन्हें वाकई में सुरक्षा की जरूरत हो उन्हें दी जाए.”

बीजेपी की समीक्षा बैठक में हुआ था बवाल

पार्टी की समीक्षा के दौरान डीएम अयोध्या नीतीश कुमार ने राजू दास को फटकार लगाई थी. राजूदास परिणाम आने के बाद से DM के खिलाफ मोर्चा खोले थे. दरअसल, मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जयवीर सिंह के सामने समीक्षा चल रही थी, तभी डीएम और राजूदास में कहासुनी हो गई.

सीएम योगी के करीबी है राजू दास

बताया जा रहा है कि मंत्री के सामने डीएम ने राजूदास को बहुत डांटा और वहीं से आदेश किया कि महंत की सुरक्षा हटा लो. मामला और उलझ गया है. हालांकि राजूदास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं, उनके साथ ऐसा हुआ इसको लेकर हर कोई हैरत में है.

डीएम अयोध्या का बयान

मामले में अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि राजू दास का आपराधिक इतिहास पाया गया है. उनके खिलाफ 2013, 2017 और 2023 में आपराधिक मुकदमें दर्ज किए गए हैं. वह कभी अयोध्यावासियों को गाली देते हैं तो कभी प्रशासन को गाली देते हैं. वह सुरक्षा प्राप्त होने का माहौल बना रहे हैं. इसीलिए सुरक्षा हटाई गई है.

Ayodhya Ramlala Live Darshan 22 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला की प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, कीजिए अयोध्या से दिव्य दर्शन

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m